नारी शक्ति द्वारा संचालित अमेरिकन वोफ़ल्स(आशियाना स्थित) का शुभारंभ
Launch of Women Powered American Waffles (Ashiana)
Jul 9, 2024, 20:41 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। नारी शक्ति द्वारा संचालित अमेरिकन वोफ़ल्स(आशियाना स्थित) का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेविका जानकी देवी द्वारा किया गया। उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण की ओर एक बढ़ता कदम बताया।
समाज सेवी सीमा दीक्षित, साक्षी, छाया,ओम सिंह, श्रद्धा सक्सेना, सरिता सिंह, ज्योति, नम्रता , नितेश श्रीवास्तव, हितेश श्रीवास्तव,अंकित श्रीवास्तव,सईद जिया अल्वी,संजय मल्होत्रा, आशुतोष श्रीवास्तव,अधविक समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
डॉ श्वेता श्रीवास्तव एवं डॉ बाला जी ने मुख्य अतिथि द्वारा किए गए शुभारंभ को आशीर्वाद कहा और आभार व्यक्त किया ज़रूरत मंद महिलाओं की मदद के संकल्प के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
डॉ श्वेता श्रीवास्तव एवं डॉ बाला जी ने मुख्य अतिथि द्वारा किए गए शुभारंभ को आशीर्वाद कहा और आभार व्यक्त किया ज़रूरत मंद महिलाओं की मदद के संकल्प के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।