प्रत्येक विद्यालय में विद्यार्थियों से उत्कृष्ट नवाचारी बेस्ट आइडियाज़ प्राप्त करने के लिए एक आइडियल बॉक्स लगवाए जाने के दिये गए निर्देश

Instructions were given to install an ideal box in every school to receive the best innovative ideas from the students.
 
Instructions were given to install an ideal box in every school to receive the best innovative ideas from the students.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। भारत सरकार के राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा सत्र 2024-25 हेतु इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के ऑनलाइन नामांकन के लिए  पोर्टल 1 जुलाई से खोल दिया गया  है जे डी माध्यमिक लखनऊ कार्यालय के  विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2024 है, 


जे डी माध्यमिक लखनऊ मण्डल डॉ0प्रदीप कुमार सिंह ने लखनऊ मण्डल के सभी 6 जिला विद्यालय निरीक्षकों को अपने अपने जनपद से योजना में अधिक से अधिक छात्र छात्राओं के नामांकन करवाने के लिए निर्देशित किया है
डॉ दिनेश कुमार ने बताया की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन करने के लिए किसी भी बोर्ड के विद्यालय इंस्पायर अवार्ड मानक पोर्टल पर बनी हुई अपनी स्कूल आई डी को लॉग इन कर के अपने स्कूल के कक्षा 6 से 10 तक में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं  के अधिकतम पांच उत्कृष्ट नवाचारी आइडियाज़ को अपलोड कर सकते हैं,

Instructions were given to install an ideal box in every school to receive the best innovative ideas from the students.

डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल इस बात का ध्यान रखें जिस छात्र छात्रा का ऑनलाइन नामांकन करवाना हो उस छात्र छात्रा के नाम का किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक में सक्रिय बैंक खाता होना अनिवार्य है,माता पिता भाई बहन के नाम के बैंक खाते का उपयोग नहीं किया जाएगा 

उन्होंने बताया की एक विद्यालय अपने यहाँ से कुल पांच बेस्ट आइडियाज़ के  नामांकन  करवा सकते हैं,जिसमे छात्र छात्रा द्वारा न्यूनतम 150 शब्दों की सिनोप्सिस (लेख) व् अपने सोंचे हुए माडल की एक पेज पर बनाई गयी इमेज होनी चाहिए

डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष प्रत्येक विद्यालय को अपने स्कूल से अधिक से अधिक चयन प्राप्त करने के लिए स्कूल स्तर पर क्लास 6 से क्लास 10 के छात्र छात्राओं के लिए प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय अपने यहाँ एक आइडिया बॉक्स लगवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं,जिनमें पात्र विद्यार्थियों से बेस्ट आइडियाज़ आमन्त्रित कर एकत्र किए जा सकते हैं, उनमें से उत्कृष्ट 5 आइडियाज़ को पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किए जा सकते हैं

डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि नामांकन के पश्चात् प्रथम स्तर जनपद स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयन होने पर भारत सरकार की ओर से प्रति छात्र प्रति माडल रूपये दस हजार डी बी टी के माध्यम से छात्र छात्रा के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि  के रूप में प्रदान किये जाते हैं जिसका उपयोग कर के चयनित छात्र छात्र अपने प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देते हैं। 

डॉ दिनेश कुमार , विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मंडल ने कहा कि  विगत कई वर्षों से लखनऊ मण्डल प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन व चयन प्राप्त करने वाला मण्डल रहा है, इस वर्ष भी मण्डल से सर्वाधिक नामांकन करवाने का प्रयास जारी रहेगा।

Tags