आर्मी पब्लिक स्कूल, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन
मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रथम पूज्य भगवान गणेश की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 'उन्नयन' शीर्षक के मूल भाव पर केंद्रित इस कार्यक्रम ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की एक जीवंत श्रृंखला के माध्यम से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर लिया और अपने संदेश को दर्शकों तक पहुँचाने में सफल रहा।
विद्यालय के रोबॉटिक छात्रों द्वारा निर्मित आधुनिकतम रोबोट 'परम -1' का सक्रिय model सभी के आकर्षण का केंद्र था, जिसने मुख्य अतिथि को उपहार देते हुए अपनी खूबियों का परिचय दिया l लखनऊ शहर की समृद्ध विरासत पर प्रकाश डालते हुए नौनिहालों ने 'दास्तान- ए- अवध' को 'किस्सा गोई'
कार्यक्रम से प्रस्तुत किया। रोमांचक नृत्य, मूक अभिनय और भारतीय संस्कृति की समृद्ध योग परंपरा को भी देश के भावी कर्णधारों ने मंच पर प्रस्तुत किया। विद्यालय के बैंड ने अद्भुत सामंजस्य के साथ 'गीतमाला' प्रस्तुत की। प्रधानाचार्या साधना देवी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की जिला स्तरीय, मंडल स्तरीय ,कमान स्तरीय, प्रदेश स्तरीय और राष्ट्र स्तरीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मेधावी बच्चों और उनके शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। आर्मी पब्लिक स्कूल एलबीएस मार्ग को LARGE SCHOOL CATEGORY में सर्वश्रेष्ठ आर्मी पब्लिक स्कूल के लिए प्रतिष्ठित ट्रॉफी 'पैट्रन बोर्ड आफ एडमिनिस्ट्रेशन AWES रोलिंग ट्राफी' से सम्मानित किया गया।
दोनों ही दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने छात्रों की प्रस्तुतियों की भूरि -भूरि सराहना की और अपने प्रेरक अभिभाषण से छात्रों को निरंतर प्रयासों से उत्कृष्टता हासिल करने और विद्यालय का गौरव बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया ।