नमो नारायण जनता मंदिर हजरतगंज में वार्षिक विशाल भंडारा आयोजित

Annual huge Bhandara organized in Namo Narayan Janta Mandir Hazratganj
 
Annual huge Bhandara organized in Namo Narayan Janta Mandir Hazratganj

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। नमो नारायण जनता मंदिर हजरतगंज में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वार्षिक 64 वें भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण में प्रधान पुजारी आचार्य बद्री नाथ पाण्डेय एवं मंदिर के समस्त पुजारी एवं कार्यकर्तागण तथा युवा सेवा समिति ने भाग लिया

आचार्य संत प्रसाद पाण्डेय, आचार्य हरि शरण दुबे,संतोष कुमार पाण्डेय, राजकुमार मिश्रा, विजय पाण्डेय ,रमेश पाण्डेय, राकेश पाण्डेय,विजय मिश्रा ,श्याम सुंदर, रंजीत, राम कुबेर सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Tags