अयोध्या में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत की वार्षिक प्रतिनिधि सभा संपन्न

Annual Representative Assembly of All India Ex-Servicemen Service Council Awadh Province concluded in Ayodhya
 
Annual Representative Assembly of All India Ex-Servicemen Service Council Awadh Province concluded in Ayodhya

अयोध्या जी। 12 अक्टूबर 2025।  भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या जी के सर्किट हाउस में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद (एबीपीएसएसपी) अवध प्रांत की वार्षिक प्रतिनिधि सभा (एजीएम) सफलतापूर्वक आयोजित की गई। यह सभा राष्ट्र सेवा को समर्पित पूर्व सैनिकों के सम्मान और एकजुटता का एक महत्वपूर्ण मंच बनी।  लेफ्टिनेंट कर्नल बी एस तोमर जी (अवध प्रांत अध्यक्ष) ने बैठक की अध्यक्षता की।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रदेश और स्थानीय स्तर के कई गणमान्य व्यक्तियों और सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही:

  • मुख्य अतिथि: प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन इंदल सिंह चंदेल जी।

  • विशिष्ट अतिथि: महानगर संघ चालक, अयोध्या, प्रोफेसर विक्रमा प्रसाद पाण्डे जी और कर्नल दयाशंकर दुबे जी।

  • अन्य विशिष्ट अतिथि: जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री आलोक सिंह रोहित जी।

बैठक में वीर नारियाँ, युद्ध में घायल हुए सैनिक, मातृ शक्तियाँ, और अवध प्रांत के उपाध्यक्ष कैप्टन बी एस कन्याल, प्रांत महासचिव सूबेदार मेजर बी एल वर्मा, और पूर्व प्रांत महासचिव सूबेदार मेजर जे बी एस चौहान सहित लखनऊ के जिलाध्यक्ष वारंट ऑफिसर ललित मोहन पंत और सी पी ओ घनश्याम केसरी जैसे पदाधिकारी और कई ज़िलों के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।

rfre

नई कार्यकारिणी की घोषणा

प्रतिनिधि सभा का मुख्य आकर्षण अयोध्या ज़िला कार्यकारिणी और तत्पश्चात अवध प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा रहा, जो संगठन की आगामी गतिविधियों के लिए नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगी।  अयोध्या की स्थानीय टीम के जुझारू कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण यह संपूर्ण कार्यक्रम सुचारु और सफल रहा, जिसके लिए टीम अयोध्या धन्यवाद की पात्र है।

edfer

जय हिंद, जय भारत

क्या आप अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की किसी आगामी योजना या पहल के बारे में जानना चाहेंगे?

Tags