अप्लॉज एंटरटेनमेंट और कबीर खान फ़िल्म्स ने दो फ़िल्मों के लिए मिलाया हाथ

इंडिया के लीडिंग कंटेंट स्टूडियोज में से एक अप्लॉज एंटरटेनमेंट, जिसे ब्लैक वारंट, स्कैम, क्रिमिनल जस्टिस, तनाव, अनदेखी जैसे कामयाब शो के लिए जाना जाता है, ने अब बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर कबीर खान के साथ मिलाया है। ये दो दिग्गज मिलकर सिनेमा की दुनिया में दो नई धमाकेदार कहानियां लेकर आ रहे है। आपको बता दें, कबीर खान एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान, 83, और चंदू चैंपियन जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दर्शकों का दिल पहले ही जीत चुके हैं।
अब कबीर खान और अप्लॉज एंटरटेनमेंट एक साथ मिलकर दो फिल्में को-प्रोड्यूस करने जा रहे है। इस सहयोग में कबीर खान की एक अहम भूमिका होगी। यह साझेदारी कबीर के सिनेमाई विजन को अप्लॉज एंटरटेनमेंट की शानदार कहानियों के प्रति कमिटमेंट के साथ जोड़ती है, जो आज के दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ने के साथ-साथ एंटरटेनिंग होने का भी वादा करती हैं।