प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरष्कार (पी0एम0आर0बी0पी0) योजना में आवेदन प्रारम्भ
 

Application started for Prime Minister's National Children's Award (PMRBP) Scheme
Application started for Prime Minister's National Children's Award (PMRBP) Scheme
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय)। प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय बाल पुरष्कार योजना 2024 में आवेदन प्रारम्भ हो चुका है, लखनऊ मण्डल के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि इस योजना में  5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का बच्चा/बच्ची तथा 18 वर्ष आयु वर्ग से अधिक न हो, तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल http://awards.gov.inपर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है,आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है।पात्रता- समस्त बोर्ड के विद्यालयों के ऐसे बच्चे जिन्होंने दूसरों के लिए कहीं असाधारण बहादुरी का परिचय दिया हो और
असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले छोटे बच्चों के लिए, जो रोल मॉडल हैं और जिन्होंने खेल,सामाजिक सेवा,विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति और नवाचार के क्षेत्र में समाज पर व्यापक दृश्यमान प्रभाव डाला है, जो राष्ट्रीय स्तर पर उचित मान्यता के पात्र हैं !

बच्चों द्वारा प्राप्त उपलब्धि आवेदन की अंतिम तिथि से दो वर्ष के भीतर की होनी चाहिए।डॉ0दिनेश कुमार ने बताया पुरष्कारों की घोषणा हर वर्ष 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस पर की जाएगी। भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा यह पुरष्कार हर वर्ष जनवरी माह में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह/कार्यक्रम में प्रदान किये जायेंगे। शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ0महेंद्र देव द्वारा प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों से उपरोक्त योजना में पात्रता परिधि में आने वाले बच्चों के आवेदन करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।डॉ0दिनेश कुमार ,विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल ने कहा कि  जे डी माध्यमिक लखनऊ मण्डल डॉ प्रदीप कुमार ने लखनऊ मण्डल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को उपरोक्त हेतु आवेदन करवाने के निर्देश दिए हैं।

Share this story