जिस मामले में हुई Arnab Goswami की Arresting उसकी सुनवाई Highcourt में

जिस मामले में हुई Arnab Goswami की Arresting उसकी सुनवाई Highcourt में

National News Desk -रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर सुनवाई हाईकोर्ट मुंबई में होनी है रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी को सीआईडी ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था ।

मामला जो बताया जा रहा है उसमें सुसाइड केस में इनके द्वारा अबेटमेंट आफ कमिटिंग सुसाइड(Abatement Of Commiting Suicide) का मामला बनाया गया है जो केस 2019 में समाप्त हो चुका था।

उस पर फिर से रिओपन करते हुए उसकी सुनवाई इसकी जांच की जा रही है जिस के क्रम में सीआईडी के द्वारा अर्नब गोस्वामी के घर में घुसकर उनकी गिरफ्तारी की गई अर्नब गोस्वामी के वकील का कहना है कि इस मामले में हाईकोर्ट में (Further Investigation )इन्वेस्टिगेशन हो रही है पुलिस के द्वारा उस को निरस्त करने की मांग की जा रही है .

साथ में ही गिरफ्तारी के दिन ही अर्णब गोस्वामी के वकीलों के द्वारा बेल एप्लीकेशन (Bail.Application) डाली गई थी जिस पर सुनवाई 1 दिन बाद होनी है अब मामला सामने आ रहा है कि जब केस को रिओपन किया गया तो उस समय मजिस्ट्रेट की परमिशन ली गई कि नहीं अगर ऐसा नहीं किया गया और जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है की Arnab Goswami गोस्वामी को Summon नहीं किया गया था और Summonपर Arnab Goswami Appear नहीं होते तो उनकी कमी मानते हुए पुलिस उनको Arrest कर सकती थी. लेकिन अगर Case Reopen करने के बाद में कोई भी एविडेंस (Evidence) पाए गए थे तो उसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस को सबसे पहले कोर्ट को जानकारी देनी चाहिए थी और वहां से परमिशन लेने के बाद ही Investigation करनी चाहिए थी जैसा कि कानून के जानकार बताते हैं. ऐसा ना करके पुलिस ने बिना किसी Summon के जैसा कि आरोप गोस्वामी के वकील द्वारा लगाया गया है मीडिया में जो खबरें आ रही हैं उससे यह साफ होता है कि अर्नब गोस्वामी को एक साजिश के तहत और दूषित मंशा(Malafied Intention) से गिरफ्तार किया गया इस मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई (Further Investigation)इन्वेस्टिगेशन को चैलेंज किया जा रहा है f.i.r. Quash करने की डिमांड की जा रही है साथ में ही 1 दिन बाद भी सुनवाई होगी इसी बीच में यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि एक केस गोस्वामी के ऊपर और भी फाइल कर दिया गया जिसमें लगाए गए हैं कि महिला कांस्टेबल के साथ में उनके द्वारा मारपीट की गई।

Share this story