मुंबई में आपातकाल ,रिपब्लिक भारत के अर्नब गोस्वामी पुलिस हिरासत में
अर्नब गोस्वामी को मुम्बई पुल्स ने हिरासत में लिया ,पुराने मामले में जिसमें पुलिस ने closure report लगाई थी

Arnab Goswami
National News Desk -रिपब्लिक मीडिया के संचालक अर्नब गोस्वामी को मुम्बई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । अर्नब गोस्वामी का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई है यहां तक कि उनको दवा भी नहीं लेने की भी और बताया जा रहा है कि पुराने मामले में जिसमें पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट लगा दी थी उस मामले में अन्य को हिरासत में ले लिया गया है अपना पति घर पर पुलिस पहुंची थी और पुलिस द्वारा उनके साथ मारपीट किए जाने का आरोप भी लगा हुआ है इस मामले के सामने आने के बाद भी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रानाउत ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र सरकार कितने मुंह बंद कर आएगी और कितने लोगों को बंद करेगी ।
जनता पार्टी ने अपना कुछ खास अपने लिए जाने की निंदा की है और कहा है कि जनता लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी संबित पात्रा ने रिपब्लिक भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जो कुछ भी हो रहा है महाराष्ट्र में उसको देश देख रहा है और मुंबई की जनता जवाब देगी सभी पात्रों ने इस कदम को आपातकाल से जुड़ा है।
#IndiaWithArnab | 'They beat my son,' Arnab Goswami manages to say through the van's window after SHOCKING assault by Mumbai Police at his house; Fire in your support for #ArnabGoswami; Send in your videos; Join us now, #LIVE here - https://t.co/jghcajZuXf pic.twitter.com/JAyCe2iHh5
— Republic (@republic) November 4, 2020