कुर्सी, मेज, कम्प्युटर हेतु विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था करायेंः-मंगला प्रसाद सिंह

Provide electricity and drinking water for chair, table, computer: Mangala Prasad Singh
हरदोई( अंबरीष कुमार सक्सेना) जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना को दिव्यांगजन के हितार्थ ऑनलाइन वेबसाइट संचालित की गयी है और उक्त वेबसाइट पर दिव्यांगजन के आवेदन सुमम्य बनाये जाने हेतु प्रत्येक तहसील मुख्यालय परिसर पर दो दिवसीय शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक किया जायेगा।

हरदोई( अंबरीष कुमार सक्सेना) जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना को दिव्यांगजन के हितार्थ ऑनलाइन वेबसाइट संचालित की गयी है और उक्त वेबसाइट पर दिव्यांगजन के आवेदन सुमम्य बनाये जाने हेतु प्रत्येक तहसील मुख्यालय परिसर पर दो दिवसीय शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक किया जायेगा।



जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों में कृत्रिम एवं सहायक उपकरण हेतु पात्र दिव्यांगजनों के समस्त अभिलेख प्राप्त कर पोर्टल पर ऑनलाइन कराया जायेगा साथ ही जिन दिव्यांगजन का दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हुआ है उनका चिकित्सीय परीक्षण कराकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी कराये जायेगें। उन्होने कहा कि दिव्यांग पंजीकरण शिविर 01 व 02 जुलाई 2024 को तहसील सदर, 03, 04 जुलाई शाहाबाद, 05, 06  जुलाई बिलग्राम, 08, 09 जुलाई को सण्डीला तथा 10 व 11 जुलाई 2024 को तहसील सवायजपुर में शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा है कि उक्त शिविरों में दिव्यांगजनों के परीक्षण एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु जिम्मेदार चिकित्सक एवं कर्मचारियों की ड्युटी लगायें।


जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि आयोजित होने वाले दिव्यांग पंजीकरण शिविर तहसील हॉल में कराये तथा डाक्टरो, कर्मचारियों के लिए कुर्सी, मेज,कम्प्युटर हेतु विद्युत व्यवस्था तथा दिव्यांगों के बैठने हेतु कुर्सी तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था करायें। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शिविरों के आयोजन का प्रचार प्रसार ग्रामीण स्तर पर कराये और सफल आयोजन हेतु कर्मचारियों को नियुक्त करें। उन्होने कहा कि तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर में जनपद के पात्र दिव्यांगजन कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए निर्धारित तिथि पर 40 प्रतिशत दिव्यांगता दर्शाता सीएमओ द्वारा निर्गत दिव्यांग प्रमाण पत्र की पासपोर्ट साइज दो फोटो, आधार तथा तहसील या ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र के साथ सीएमओ अथवा नामित डाक्टर द्वारा द्वारा जारी उपकरण संस्तुति प्रमाण पत्र सहित आवेदन करें।

Share this story