प्रत्याशी अरुणिमा ने महिला व युवा मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

Candidate Arunima sought victory from women and young voters
Candidate Arunima sought victory from women and young voters

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय). गोण्डा में देवीपाटन मंडल मुक्ति मोर्चा से समर्थित गोण्डा व कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से निर्दल  प्रत्याशी अरुणिमा पाण्डेय ने चुनाव प्रचार के अन्तिम क्षणों शहरी क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए महिलाओं व युवा मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद लिया। मतदाताओं से रुबरु अरुणिमा ने कहा कि प्रदेश में आजादी के बाद सबसे अधिक उपेक्षा नकारा जनप्रतिनिधियों के कारण देवीपाटन मंडल की हुई है।
जबतक कर्मठ व निष्ठावान के साथ क्षेत्र विकास के लिए समर्पित जनप्रतिनिधियों का चयन नही किया जाता तब तक आम जनता के जीवन में खुशहाली नही आ सकती। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान युवाओं को रोजगार व उद्योगों का विकास का संकल्प लेकर वह देवीपाटन मंडल मुक्ति मोर्चा के समर्थन से वह चुनाव में उतरी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं व युवा मतदाताओं के आशीर्वाद से वह चुनाव में विजई हुई तो वह  जमीनी स्तर पर विकास के साथ जन विश्वास का संकल्प साकार करेंगी। प्रत्याशी के प्रतिनिधि राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि 20 मई को होने वाले मतदान के लिए उनके संगठन स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Share this story