एक फ़ाल्ट पर 10 घण्टे में भी बिजली बहाल नहीं हो सकी।
 

Due to one fault, electricity could not be restored even in 10 hours.
Due to one fault, electricity could not be restored even in 10 hours.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)।अहियागंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि आज सुबह ८बजे   यहियागंज की लाइट चली गयी जो की नादान महल रोड के फ़ीडर की लाइन जो की मक़बरे के आगे फ़ॉल्ट थी जिसकी जाँच मशीन की उपलब्धता न होने के कारण लगभग १ बजे मशीन आने के बाद  फ़ॉल्ट पकड़ में आयी जिसको बनाने में लगभग 4-6 घंटे जिससे आज का व्यापार पूरी तरह से चौपट रहा यही हाल लगभग १५ दिन से चल रहा है जो की फ़ॉल्ट होने पर २-३ घंटे बिजली बाधित रहती है।

यदि नादान महल रोड जेई एसडीओ अपनी जिम्मेदारी से कार्य नहीं कर रहे है आज बाधित लाइट को ३-४ घंटे का समय माँगा गया फिर भी शाम 5 बजे तक बिजली बहाल नही पाई।इससे प्रतीत होता है कि विभाग ने जान बूझ कर व्यापारियों को परेशान करने की योजना बनाई है  विभाग के द्वारा सही जानकारी नहीं दी जाती है छोटी छोटी फ़ॉल्ट पर उच्चाधिकारी के सज्ञान लाने पर ही फ़ॉल्ट सही होती है।

पहले से मेंटिनेश की तय्यारी नहीं की जाती है जिससे बड़ी दिक़्क़त बन जाती है।एक फ़ाल्ट पर 10 घण्टे में भी बिजली बहाल नहीं हो सकी। यहियागंज के व्यापारी अपनी अपनी दुकान की चाभी बिजली विभाग को सौंप देगा फिर बिजली दे या ना दे बिजली विभाग यदि अपनी रवैया को नहीं बदला तो व्यापार मंडल अपनी दुकान की चाभी नादान महल रोड पर जमा कर आंदोलन करने को मजबूर होगा। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि
गलती MD मध्यांचल की है कि लखनऊ ज़िले में सिर्फ़ एक फ़ॉल्ट लॉकेटर है और शहर का क्षेत्रफल बड़ा है अगर चार जगह शहर में लाइट चली जाये तो एक लोकेटर क्या करेगा शहर की जानता त्रस्त एमडी मध्यांचल और मन्त्री मस्त वाह ।जब लखनऊ का यें हाल है तो बाक़ी प्रदेश में क्या होगा।

Share this story