अतुल कपूर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कर्नाटक प्रभारी मनोनीत
लखनऊ डेस्क (आर एल पांडेय). ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लखनऊ मंडल अध्यक्ष अतुल कपूर को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने कर्नाटक राज्य का प्रभारी मनोनीत किया है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की वर्चुअल मीटिंग रविवार की शाम 8.00 बजे देवी प्रसाद गुप्ता (राष्ट्रीय अध्यक्ष) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। वर्चुअल मीटिंग का संचालन संगठन के राष्ट्रीय सचिव नरेश कुमार सक्सेना ने किया। वर्चुअल मीटिंग में शंकर देव तिवारी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), प्रवीण चौहान (राष्ट्रीय महासचिव), डा० नरेश पाल सिंह (उत्तराखंड के गठन हेतु) उपस्थित रहे।
वर्चुअल मीटिंग में अन्य प्रदेशों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के विस्तार की विस्तृत चर्चा की गई। राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान ने कहा कि वह हरियाणा व निकटवर्ती कई प्रान्तों के पत्रकारों से निरंतर संपर्क कर रहे हैं। यथाशीघ्र अन्य राज्यों में भी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की शाखाओं का गठन किया जाएगा। डॉ नरेश पाल सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रदेश इकाई का गठन करने के संबंध में आगामी 18 अक्टूबर को एक बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न होगी। बैठक में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के पत्रकार सम्मिलित होंगे।