किशोरवय छात्रों हेतु संचेतना कार्यक्रम सम्पन्न 

Awareness program for adolescent students completed
Awareness program for adolescent students completed
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण नारसन के प्रांगण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की के सौजन्य से प्राचार्य डॉक्टर कैलाश डंगवाल के  तथा कार्यक्रम समन्वयक जान आलम के निर्देशन में किशोरवय छात्रों हेतु संचेतना कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के द्वारा स्वास्थ्य स्वच्छता, साइबर सेफ्टी, आपदा प्रबंधन, करियर एंड गाइडेंस विषय के बारे में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र तथा छात्राओं को जानकारी दी गई।कार्यक्रम की शुरुआत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रपाल ने यातायात अधिकारी रुड़की विनय तिवारी का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान करके किया। 


यातायात अधिकारी विनय तिवारी ने यातायात के नियमों के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी, स्वास्थ्य स्वच्छता के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नेहा कश्यप ने गहन जानकारी दी। आपदा प्रबंधन के बारे में मनोज कंडियाल ने जानकारी दी। 


इस अवसर पर अंजू मलिक प्रवक्ता डाइट , रविंद्र सिंह, अनमोल सालार, लक्ष्य सालार, शैलेंद्र कुमार, विपुल सालार, रविंद्र पाल , दिनेश सिंह, सुशील कुमार, आलोक द्विवेदी, सतीश प्रताप नारायण आदि उपस्थित रहे।लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण नारसन के प्रांगण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की के सौजन्य से प्राचार्य डॉक्टर कैलाश डंगवाल के  तथा कार्यक्रम समन्वयक जान आलम के निर्देशन में किशोरवय छात्रों हेतु संचेतना कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के द्वारा स्वास्थ्य स्वच्छता, साइबर सेफ्टी, आपदा प्रबंधन, करियर एंड गाइडेंस विषय के बारे में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र तथा छात्राओं को जानकारी दी गई।कार्यक्रम की शुरुआत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रपाल ने यातायात अधिकारी रुड़की विनय तिवारी का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान करके किया।

 यातायात अधिकारी विनय तिवारी ने यातायात के नियमों के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी, स्वास्थ्य स्वच्छता के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नेहा कश्यप ने गहन जानकारी दी। आपदा प्रबंधन के बारे में मनोज कंडियाल ने जानकारी दी। इस अवसर पर अंजू मलिक प्रवक्ता डाइट , रविंद्र सिंह, अनमोल सालार, लक्ष्य सालार, शैलेंद्र कुमार, विपुल सालार, रविंद्र पाल , दिनेश सिंह, सुशील कुमार, आलोक द्विवेदी, सतीश प्रताप नारायण आदि उपस्थित रहे।

Share this story