Ayesha -जिसने भी देखा इस वीडियो को रोये बिना रह न सका

Ayesha -जिसने भी देखा इस वीडियो को रोये बिना रह न सका

Death mystery Ayeshaइस मौत के वीडियो को देखने के बाद में लाखों करोड़ों लोगों की आंखें नाम हो गई । इस आने के बाद में आदमी सोच में कोई यह मजबूर हो जाता है कि हम किस दुनिया में रह रहे हैं कि लोगों के बीच में रह रहे हैं एक ऐसी लड़की जिसकी पूरी जिंदगी अभी पड़ी हुई थी इसकी उम्र काफी कम थी जिसने हंसते-हंसते वीडियो बनाया और उसके बाद वीडियो को अपने परिवार के पास में भेजने के बाद छलांग लगा ली .

यह वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो उस लड़की के मौत पर लोगों को काफी अफसोस हुआ और साथ में जिस वजह से यह मौत हुई जो कुछ वीडियो में यह भी डाला गया है कि उसने अपने परिवार के साथ में जो बात हुई हो वह बेहद दुखी थी और किसी रिलेशनशिप टूट जाने की वजह जो वीडियो में दिख रही है उसके कारण तो काफी दुखी दिख रही थी और उसमें जो कुछ भी अपने वीडियो में बोला वह यह साफ करता है कि वह पूरी तरीके से इस दुनिया से ऊब चुकी थी जो रवैया किसी का रहा हो ।

जिसकी वजह से वह दुखी हुई यह बेहद ही अफसोस जनक है की उसको यह कदम उठाना पड़ा जिसको कतई सही नहीं कहा जा सकता परिवार वाले मनाते रहे मां-बाप उसके मेहनत करते रहे लेकिन वह नदी में कूद गई और उसकी जिंदगी तो खत्म हो ही गई लेकिन जिस परिवार की यह बच्ची थी उस पर तो पूरी तरीके से पहाड़ टूट पड़ा लेकिन समाज का नजरिया एक बार फिर से लोगों को सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि आखिर में समाज में कैसे ऐसे लोग हैं जो इस तरीके से लोगों को दुखी कर देते हैं कि उनको अपनी जान देनी पड़े



आएशा की।मौत पर लोगों ने अपने tweet में कहा है कि यह नही मायने रखता की आएशा किस धर्म से संबंधित थी । मानवता सबसे पहले है जिसने भी आएशा और उसके परिवार वालों की बातें सुनी वही दुखी हुए ।




आएशा ने अपनी तकलीफ जो बयां की है उससे यह लगता है कि वह अपने रिलेशनशिप से खुश नही थी और अंदर ही अंदर काफी टूट चुकी थी ।ट्वीट पर दहेज के मामले बताया जा रहा है ।




आज जब दुनिया कितनी आगे बढ़ चुकी है उस पर भी दहेज के लिए किसी को परेशान करना कितना दुखद है आज हम चाहे जितना मॉडर्न हो गए हैं लेकिन अभी भी पुराने दकियानूसी विचार से कुछ लोग जूझ रहे हैं ।

आएशा की जिन्दगी खत्म ही गई लेकिन सवाल तो।अभी भी वही है कि इस प्रकार की मानसिकता पर कौन रोक लगाएगा ।

कानून जब अपना काम कर रहा है फिर भी सामाजिक कमियां आज भी वहीं की वहीं हैं तो समाज को ही आगे आना चाहिए

Share this story