बाबा का ढाबा नाम से famous हुए कांता प्रसाद बने restaurant के मालिक

बाबा का ढाबा नाम से famous हुए कांता प्रसाद बने restaurant के मालिक

National News Desk -अब कांटा प्रसाद बाबा का ढाबा में रोटी दाल और पनीर की सब्जी ही नहीं अपने रेस्टॉरेंट में Indian food के साथ Chinese food का भी जायका लोगों को देंगे अब कांटा प्रसाद जहाँ खुद काम में लगे रहते थे अब उन्हें मालिक की कुर्सी पर बैठाया है |

baba ka dhaba के नाम से Famous हुए कांता प्रसाद की जिंदगी देखते ही देखते बदल गई और जो व्यक्ति खाने को मोहताज था और उसके ढाबे पर लोग खाने को नहीं जाते थे एक youtuber Gaurav wasan ने जिसने मुफलिसी की जिंदगी जी रहे बाबा का ढाबा के काँटा प्रसाद की जिंदगी बदल कर रख दी | बाबा का ढाबा के कांता प्रसाद की उम्र इस समय 80 साल की है अब वह ढाबा चलने वाले बाबा के नाम से नहीं रेस्टोरेंट के मालिक के नाम से फेमस होंगे |

दिल्ली के लोग जो भी मालवीय नगर के आसपास रहते हैं अगर बाबा का ढाबा के खाने का आनंद लेना कहते हैं तो chinese food nearby me google Search कर सकते हैं दिल्ली के मालवीय नगर ( baba ka dhaba malviyanagar) में रेस्टोरेंट शरू होने पर कांता प्रसाद ने कहा कि भगवान् ने उनके ऊपर कृपा की है | उन्होंने उन लोगों का शुक्रिया किया है जिन्होंने उनकी मदद की है | कांता प्रसाद ने अपील किया है की जिन लोगों ने उनकी मदद की है मैं उनसे अगर किया है की वह एक बार जरूर उनके रेस्टोरेंट में पधारे | यहाँ उन्हें इंडियन फ़ूड के साथ ही चाइनीज फ़ूड भी मिलेगा |



बाबा का ढाबा का नाम होने के बाद उनकी तरक्की को देख कर लोगों ने यह भी tweet किया कि बाबा का ढाबा का लोगों ने सहयोग किया तो वह दिख भी रहा है उसी जगह PM Care Fund में पैसा देने के बाद सब कुछ डूब गया ऐसे लोगों की मदद करने चाहिए जो सही जगह पहुंच सके | इसलिए अगली बार जरूर सोचे







Share this story