babasaheb ambedkar jayanti 2024  : नालन्दा में बैशाखी पर्व और अम्बेडकर जयंती मनाई गई

babasaheb ambedkar jayanti 2024  : Baisakhi festival and Ambedkar Jayanti celebrated in Nalanda
Baisakhi festival and Ambedkar Jayanti celebrated in Nalanda
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)नालंदा शिक्षण संस्थान शाहाबाद में शनिवार को बैसाखी के पावन पर्व एवं 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर विद्यालय में प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में बच्चों को शिक्षकों द्वारा बैसाखी के त्योहार के महत्व एवं संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी के जीवन एवं उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।

Hardoi (Ambrish Kumar Saxena) At Nalanda Educational Institute, Shahabad, on the occasion of the holy festival of Baisakhi on Saturday and the birth anniversary of Constitution maker Baba Bhimrao Ambedkar on 14th April, in the morning prayer meeting in the school, the teachers taught the children about the importance of the festival of Baisakhi and the Constitution maker Baba. Information was given about the life and works of Bhimrao Ambedkar ji.

तत्पश्चात विद्यालय में बाबा भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर पर प्रधानाचार्य मनु कुमार शुक्ला द्वारा माल्यार्पण एवं शिक्षकों और बच्चों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।इसके साथ ही कक्षा 6 के विद्यार्थियों मो. आकिब और श्रेया सिंह ने बाबा साहब के विचारों को सभी के मध्य रखा।

Hardoi (Ambrish Kumar Saxena) At Nalanda Educational Institute, Shahabad, on the occasion of the holy festival of Baisakhi on Saturday and the birth anniversary of Constitution maker Baba Bhimrao Ambedkar on 14th April, in the morning prayer meeting in the school, the teachers taught the children about the importance of the festival of Baisakhi and the Constitution maker Baba. Information was given about the life and works of Bhimrao Ambedkar ji.

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डॉ सोम शेखर दीक्षित, शिक्षा प्रमुख प्रखर दीक्षित एवम् प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को बैसाखी और बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती मुबारकबाद देते हुए कहाबकि बैसाखी हमारे देश का फसली त्यौहार है और यह त्यौहार हमारे देश में अनाज के उत्पादन में अत्यधिक महत्व देता है इसलिए इस पर्व को हमें पूरे हर्षोल्लास से मनाना चाहिए।साथ ही बाबा भीमराव अंबेडकर जी हमारे स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता हैं।हमें उनके जीवन से सदैव प्रेरणा लेकर  देश की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।अंत में प्रधानाचार्य मनु शुक्ला ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बैसाखी एवं अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी।

Share this story