बलिया के गड़वार कस्बे में 20 जून को होगा बाबू बालेश्वर लाल की मूर्ति का अनावरण
प्रतिमा की स्थापना एक विशालमंडप में कर दी गई है। सम्मेलन के लिएचयनित स्थान पर साफ सफाई, मंच बनाने एवं टेंट लगाने का कार्य जोरोंसे चल रहा है, जिसमें मजदूर दिन-रात लगे हैं। इस मौके पर लोकार्पितहोने वाली स्मारिका ग्राम्य गौरव भी छप कर आ चुकी है। संगठन के प्रादेशिक अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि प्रतिमा का अनावरण काशीसुमेर पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नरेंद्रानंद सरस्वती जीमहाराज करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अपर मुख्य सचिव आवास एवंशहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश नितिन रमेश गोकर्ण होंगे।
सम्मेलन में पूरे प्रदेश से संगठन से जुड़े लगभग 1000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। सम्मेलन में शिरकत करने वाले संगठन के प्रत्येक प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विधा से जुड़े दर्जनों लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इसके पूर्व सम्मेलन स्थल पर 19 जून की शाम प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों की एक बैठक भी आहूत की गई है। गैर जनपद से आने वाले प्रतिनिधियों के आवास एवं भोजन की भी व्यवस्था कर दी गई है।