बलरामपुर के प्राचार्य की बेटी अन्विता पाण्डेय  ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त की 

Anvita Pandey, daughter of Balrampur principal, scored 95.40 percent marks in intermediate examination.
Anvita Pandey, daughter of Balrampur principal, scored 95.40 percent marks in intermediate examination.
एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के प्राचार्य की बेटी अन्विता पाण्डेय  ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परिवार व जिले का मान बढ़ाया है। अन्विता के परिजनों सहित सभी ने बधाई देते हुए हर्ष जताया है।

स्थानीय एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय की पुत्री  अन्विता पाण्डेय बचपन से ही पढ़ने में  काफी तेज थी। अन्विता पढ़ाई के साथ साथ लोगों की सेवा भावना के कारण वह चिकित्सा सेवा में जाकर लोगों की सेवा करने की इच्छा रखती हैं।

शनिवार को यू पी बोर्ड की घोषित परिणाम में उन्हें 500 में से 477 अंक प्राप्त हुए हैं वह नीट की तैयारी कर रही हैं और मेडिकल क्षेत्र में  अपना भविष्य बनाना चाहती हैं। अन्विता ग्राम श्रीदत्तगंज के कुबेरमती पाण्डेय मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा हैं और शिक्षकों की माने तो वह बहुत परिश्रमी छात्रा हैं। अन्विता अपनी माता डॉ रंजना पाण्डेय  जो कि जूनियर हाई स्कूल गंगाडीह में प्रधानाध्यापिका हैं उनसे बहुत प्रभावित है। अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता पिता व स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों देते हुए अन्विता का कहना है कि नियमित अध्ययन व दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते बड़ी से बड़ी कामयाबी हासिल की जा सकती है। उनका कहना है कि वह अपने माता पिता की प्रेरणा से एक चिकित्सक बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं।

बलरामपुर के प्राचार्य की बेटी अन्विता पाण्डेय  ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त की 

Share this story