बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में आयोजित हुई बी०एड० प्रवेश परीक्षा
प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान एवं भाषा की परीक्षा में लगभग 90% अभ्यर्थी उपस्थित रहे। द्वितीय पाली में अभिरूचि परीक्षण एवं विषय योग्यता की परीक्षा भी इसी प्रतिशत के साथ संपन्न हुई। दोनों पालियों की परीक्षाएं शुचितापूर्ण एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुईं।
विश्वविद्यालय ने आधुनिक सर्विलांस सिस्टम ICCC का प्रयोग करते हुए परीक्षा केन्द्रों की लाइव मॉनीटरिंग की। इसके अलावा, Artificial Intelligence और Real Time Biometric Attendance System के माध्यम से अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित हुई।
परीक्षा के दौरान, प्रयागराज और आगरा में कुल 22 अभ्यर्थियों की पहचान संदिग्ध पाई गई, जिनमें से दो के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गई। शेष अभ्यर्थियों की जांच के बाद उन्हें परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी गई। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय और उनकी टीम ने निरन्तर मॉनीटरिंग करते हुए परीक्षा को सफल बनाया।