खजूर खाने के फायदे
Dec 20, 2024, 12:38 IST
सर्दियों में सेहत को लेकर जरा सी लापरवाही आपको बीमार कर सकती है। इस मौसम में अपने आप को healthy और फिट रखने के लिए अपनी डाइट में खजूर को शामिल करें। इस dryfruit को सर्दियों का मेवा कहा जाता है क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस जैसे nutrients अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं।
तो, चलिए जानते हैं ठण्ड के मौसम में इसे खाने से सेहत को कौन से फायदे होते हैं और एक दिन में कितना खाना चाहिए? खजूर खाने से digestive system healthy रहता है, बैड कॉलेस्ट्रोल को भी control करता है, खजूर हमारे शरीर को energy भी provide करता है खजूर को रात में पानी में भिगोकर रख दे और फिर सुबह खाली पेट इसका सेवन करें । खाली पेट खाने से आप दिन भर energetic feel करेंगे। एक दिन में आप 3 से 4 खजूर खा सकते हैं।