सर्राफा बाजार मे भंडारे का आयोजन, उमड़ी भीड़
Bhandaara organized in Sarafa Bazar, huge crowd gathered
Jun 15, 2024, 20:46 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। हरदोई में जेष्ठ माह के पवित्र शनिवार के शुभ अवसर पर नगर शाहाबाद के मोo चौक मे सर्राफा बाजार मे श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ पवनसुत हनुमान जी के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।आयोजक पवन रस्तोगी व राम प्रकाश रस्तोगी के तत्वावधान में आयोजित
इस विशाल भंडारे की शरुआत पूजन अर्चना के साथ की गईं।इस दौरान भंडारे की शुरुआत भक्तिभाव के साथ की गई।गौरतलब है कि ज्येष्ठ माह के अंतर्गत मंदिरों में काफी चहल पहल रहती है,बड़ी संख्या में भक्तों की ओर से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में सर्राफा बाजार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मे श्री बजरंगबली का पूजन अर्चन कर प्रथम भोग लगाया,फिर स्टाल लगाकर लोगों को प्रसाद के रूप में छोला चावल हलवा के प्रसाद का वितरण किया गया.आयोजको मे विवेक रस्तोगी, राजेश रस्तोगी, बिनीत रस्तोगी, किट्टू रस्तोगी, दीपू रस्तोगी, शिवम आदि मौजूद रहे।