दिवंगत रजनीश त्रिवेदी की द्वितीय पुण्य तिथि पर भंडारा आयोजित
Bhandara organized on the second death anniversary of late Rajneesh Trivedi
Sat, 1 Jun 2024
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) ज्येष्ठ मास के प्रथम शनिवार को श्रद्धेय रजनीश त्रिवेदी की द्वितीय पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन तहसील गेट, शाहाबाद में हुआ।
तहसीलदार नरेंद्र यादव ने श्रद्धेय रजनीश त्रिवेदी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भंडारे का शुभारंभ किया।इस भंडारे में ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामजी तिवारी, महामंत्री बसंत गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष के के पांडेय, राम गोविंद दीक्षित, मित्र परिवार के संस्थापक अनुराग श्रीवास्तव, प्रभाकर बाजपेयी, आकाश श्रीवास्तव,सभासद रमाकांत मौर्य, वैभव त्रिपाठी, योगेंद्र यादव,गौरव तिवारी, सत्यम सक्सेना, अमित मिश्र अमितेश,राज कुमार रावत सहित सैकड़ो लोगों ने श्रद्धांजलि दी।समापन पर अंकित त्रिवेदी एवं अनिमेश त्रिवेदी ने आये हुए सभी अभ्यागतों के प्रति आभार व्यक्त किया।