गुरु पूर्णिमा पर भंडारे का आयोजन कर बांटा प्रसाद

On Guru Purnima, a feast was organized and Prasad was distributed
 
On Guru Purnima, a feast was organized and Prasad was distributed
हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना) गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा भक्ति व उत्साह के साथ मनाया गया।इस मौके पर धार्मिक स्थानों पर हवन पूजन और भंडारे आयोजित हुए।जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और हवन पूजन में भाग लिया।


 गुरु पूर्णिमा पर मो0 चौक, शाहाबाद में सर्राफा बाजार में पवन रस्तोगी, राजेश कुमार रस्तोगी,विवेक रस्तोगी,राम प्रकाश,किट्टू,दीपू रस्तोगी आदि ने पूजन अर्चना के  पश्चात एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी आदि का वितरण किया।नगर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर सुबह से हवन पूजन हुआ।

मो0 चौक स्थित गायत्री शक्ति पीठ पर हवन पूजन किया गया।इस विशेष आराधना में जयनाथ तिवारी,राम सेवक रस्तोगी,प्रमोद रस्तोगी आदि मौजूद रहे।गुरु पूर्णिमा पर विभिन्न लोगो ने अपने गुरुओं को घर बुलाकर उनके चरण वंदन कर भोजन कराया और वस्त्र भेंट किए। स्कूली बच्चों ने भी अपने गुरुओं का आशीर्वाद लिया। इसके बाद भंडारे में तमाम लोगों ने प्रसाद पाया।

Tags