श्री रामजानकी मंदिर टिकैत राय तालाब राजाजीपुरम क्षेत्र में भण्डारा/प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया
Bhandara/Prasad distribution was organized in Shri Ram Janaki Temple Tikait Rai Talab Rajajipuram area
Sun, 2 Jun 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय ). बजरंगबली की कृपा से ज्येष्ठ मास के द्वितीय शनिवार को संस्था जी एस सोशल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटीज,लखनऊ एवं आप सबके सहयोग से लखनऊ के श्री रामजानकी मंदिर टिकैत राय तालाब राजाजीपुरम क्षेत्र में भण्डारा/प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ जिसमें संस्था की ओर से सर्वश्री
अनूप कमल सक्सेना,राजन मिश्रा, नोटेश कुमार दीक्षित, आलोक मिश्रा, रवि प्रकाश,राकेश सिन्हा ,आशीष तिवारी,धनंजय भारतीय,प्रदीप श्रीवास्तव, तरुण, सौरभ श्रीवास्तव, मुकेश शुक्ला,मुकेश सिंह,राकेश बघेल,अजय त्रिपाठी,अजय श्रीवास्तव,नवनीत शुक्ला, अमित शुक्ला, दीपक निगम,हर्षवर्धन आनंद गुप्ता शुभ शुक्ला,अरुण गुप्ता,सर्वश्रीमती शुभा श्रीवास्तव,किरण राणा,साधना वर्मा,नूपुर सक्सेना, सुनीता शुक्ला,अर्चना शुक्ला,विमला एवं बच्चों ने प्रसाद वितरण में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,
क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया एवं प्रसाद भी ग्रहण किया, सर्वप्रथम सर्वश्रीमती प्रतिभा तिवारी ने एवं शुभा श्रीवास्तव ने बजरंगबली की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करके बजरंगबली महाराज का आशीर्वाद लेकर प्रसाद वितरण करने का आग्रह किया और स्वंय प्रसाद ग्रहण किया, समस्त क्षेत्रीय निवासी एवं आसपास के लोगों ने बढ़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया।
संस्था जी एस सोशल संस्था की ओर से वरिष्ठ समाजसेवी अरूण कुमार शुक्ल महासचिव, ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का ह्रदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया एवं प्रसाद भी ग्रहण किया, सर्वप्रथम सर्वश्रीमती प्रतिभा तिवारी ने एवं शुभा श्रीवास्तव ने बजरंगबली की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करके बजरंगबली महाराज का आशीर्वाद लेकर प्रसाद वितरण करने का आग्रह किया और स्वंय प्रसाद ग्रहण किया, समस्त क्षेत्रीय निवासी एवं आसपास के लोगों ने बढ़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया।
संस्था जी एस सोशल संस्था की ओर से वरिष्ठ समाजसेवी अरूण कुमार शुक्ल महासचिव, ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का ह्रदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।