भीम और सुखमणि ने सातवीं बार किया लावारिस अस्थियों का विसर्जन :खोसला
आज सुबह भगत सिंह सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम श्री जितेंद्र सिंह शांटि जी की देखरेख में सैकड़ो लावारिस हस्तियों के विसर्जन करने के लिए भीम ब्रिगेड के ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला सुखमनी सेवा ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशनी रहेजा उपाध्यक्ष मंजू चौधरी व आनेको ट्रस्ट के सदस्यों ने गंगा जी में जाकर सैकड़ो लावारिस अस्थियों को विधि विधान से मोक्ष दिलवाय और खोसला ने कहा कि हमें नहीं मालूम यह यह अस्थियां हिंदू की है मुसलमान या सिख ,इसाई की मगर हमारा कर्तव्य है इनको मोक्ष दिलवाना बिना जात-पात देखें रोशनी रहेजा जी ने कहा आप सभी से निवेदन है कि आप इस प्रकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करें जैसी भी सहयोग हो सके वैसा ही सहयोग किया करें
सभी सदस्यों ने गायत्री मंत्र का उच्चारण कर विधि विधान से भगवान से प्रार्थना की इन सभी को अपने चरणों में स्थान दें ओम शांति ओम जाने वाले सदस्यों में प्रमुख रूप से राजीव जोली खोसला, राजू रहेजा,दिनेश शर्मा, राजेश सेठ,रवीन काका , राहुल अरोड़ा,राजू रहेजा,कुलदीप छतराना, गोपाल खंडेलवाल, विनोद गुप्ता, रोशनी रहेजा,परमजीत कौर, मंजू चौधरी, सुनीता मेहरा,लता नंदी, दीपा, गीता सचदेवा, हैप्पी, रवि रहे।