भोजपुरी रैपर विनय किंग ने मंच पर बिखेरा जादू

Bhojpuri rapper Vinay King spread magic on stage
 
Bhojpuri rapper Vinay King spread magic on stage

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा और सूरज जैसवानी दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक संध्या में नृत्य, गायन कला से गुलजार रही महोत्सव की शाम। नव निर्माण परिवर्तन फाउंडेशन के द्वारा संचालित दिवाकर सांस्कृतिक कल्चर ग्रुप के बच्चों द्वारा प्रस्तुति में आयो रे आयो रे रंगीलो मारो ढोलना..... अनोखी शर्मा ने नृत्य कर दर्शकों को आकर्षित किया वहीं नैनो वाले ने.... प्रियांशी चौधरी द्वारा नृत्य कर दर्शकों को झूमाया।

सांस्कृतिक मंच के अगले सोपान में पल पल दिल के पास..... व जादू तेरी नजर..... मयंक दिवाकर ने गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। 

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने विनय सिंह को लांच किया था एवं भोजपुरी स्टार रवि किशन द्वारा पूर्व में सम्मानित भी किया है। विनय किंग को यूपी और बिहार में वायरल बॉय के नाम से जाना जाता है। आयोजक अरुण प्रताप सिंह एवं गुंजन वर्मा ने कलाकारों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मंच पर आयोजक समिति के विनय दुबे, रनवीर सिंह, हेमू चौरसिया,मनोज सिंह चौहान उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रदीप शुक्ला ने किया।

Tags