देश के शहंशाह जाने वाले इसलिए भाजपा को शहजादों की याद आ रही है- अखिलेश यादव 

The country's emperor is leaving, that's why BJP is missing the princes - Akhilesh Yadav
The country's emperor is leaving, that's why BJP is missing the princes - Akhilesh Yadav
बलरामपुर। यह चुनाव संविधान बढ़ाने पहले 500 एमजी की पेरासिटामोल खाने से बुखार ठीक हो जाता था, जब से बीजेपी सरकार बनी है तब से 650 एमजी की दवा ने भी काम करना बंद कर दियाका चुनाव है। शहंशाह की कुर्सी जाने वाली है इसलिए उन्हें सहजादों की याद आ रही है। जो 400 पर का नारा दे रहे थे वह अब 400 बोलने से कतरा रहे है। बीजेपी वालों के डायलॉग अब पुराने हो चुके हैं। जनता अब डबल इंजन के सरकार से त्रस्त है। युवाओं ने ठान लिया है कि इस बार बेरोजगारी पर वार करना है। पहले 500 एमजी की पेरासिटामोल खाने से बुखार ठीक हो जाता था, जब से बीजेपी सरकार बनी है तब से 650 एमजी की दवा ने भी काम करना बंद कर दिया है। बीजेपी सरकार घोटाले की सरकार है।


यह बातें शनिवार को स्थानीय छोटा परेड ग्राउंड में श्रावस्ती लोकसभा से गठबंधन प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही। उन्होंने कहा कि रोटी कपड़ा और मकान के साथ-साथ संविधान को बचाना जरूरी है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो संविधान को बदलना चाह रही है। लेकिन इंडिया गठबंधन देश की रक्षा, संविधान की रक्षा के लिए चुनाव मैदान में उतरी है। भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने केवल झूठ बोलने का कार्य किया है।

न तो किसानों की आय बढ़ी और ना ही युवाओं को रोजगार मिला है। आज देश महंगाई के मार से त्रस्त है। बिजली, पेट्रोल, यूरिया, सब्जी, दाल जिस तरफ नजर डालिए हर तर महंगाई की मार है। भाजपा की कहानी पुरानी हो चुकी है। अब जनता इसे पूरी तरह से नकार चुकी है। भाजपा के नेता घबराहट में उलटे सीधे बयान दे रहे हैं। देश के शहंशाह हटने जा रहे हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को सहजादों की याद आ रही है। हमने अपने कार्यकर्ताओं से अपील किया है की अपनी बूथ की रक्षा करें और वोटरों को बूथ तक पहुंचाएं। जिससे आने वाले 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बने। बहुजन समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी की नेता उतना ही बोलते हैं जितना की बीजेपी उनसे बोलने को कहती है। भारतीय जनता पार्टी के नेता जो खुद नहीं बोल पाते हैं वह बहुजन समाजवादी पार्टी के नेताओं से बुलवाते हैं। उन्होंने कहा कि देश में साफ तौर पर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि श्रावस्ती लोकसभा से राम शिरोमणि वर्मा तथा गैसड़ी विधानसभा से राकेश यादव को बाहरी बहुमत से विजई बनाकर भेजे। उन्होंने कहा कि संपन्न हो चुके चुनावी चरणों में बीजेपी पीछे छूट चुकी है...चुनाव का अगला चरण आते-आते बीजेपी का पूरा बैलेंस डगमगा जाएगा।


 जनता के बीच में आज भाजपा के प्रति जबरदस्त नाराजगी है। जिस तरह करोड़ों लोगों ने वोट डालकर बीजेपी को संदेश दिया है। अब वह 400 पार का नारा नहीं दे पा रहे हैं। उनकी हिम्मत नहीं पड़ रही है। मा श्री अखिलेश यादव जी ने कहा कि वैसे तो बीजेपी अपने को डबल इंजन का सरकार बोल रही है। होल्डिंग पर जो डबल इंजन थे। उनका एक इंजन पहले से ही गायब है। जिस दिन श्रावस्ती लोकसभा और गैंसड़ी विधानसभा के लोग वोट डालेंगे एक इंजन जो बचा है वह भी गायब हो जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस खटारा इंजन के लिए यह लोग वोट मांग रहे हैं...वह भी गायब हो जाएगा...उन्होंने कहा कि यह लोग दावा करते हैं कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन यदि इनके 10 साल के कार्यकाल को देखोगे, तो बीजेपी ब्रह्मांड की सबसे छोटी पार्टी है। इनकी हर बात और हर वादा झूठा निकला। इन्होंने कहा था कि किसानो की आय दूनी हो जाएगी।  जनसभा को श्रावस्ती लोकसभा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा  व गैंसड़ी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी  राकेश यादव, पूर्व विधायक जगराम पासवान, पूर्व विधायक अनवर महमूद, पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी, इंद्राणी वर्मा, डॉ इश्तियाक अहमद खान, जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी  धर्मेद पांडेय ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक श राम सागर अकेला ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक तुलसीपुर अब्दुल मसूद खान, पूर्व विधायक श्रावस्ती असलम राइनी, पूर्व विधायक मेहनोन नंदिता शुक्ला, पूर्व विधायक कटरा  बैज नाथ दुबे, पूर्व विधायक पयागपुर मुकेश श्रीवास्तव, मसूद आलम, राम तेज यादव जी, राम निवास मौर्या,  परशुराम वर्मा, अनुराग यादव,  महबूब आलम, अख्तर खान,  ओंकार नाथ पटेल, नरसिंह पाल यादव , मो उमर, भानु त्रिपाठी, शफीउल्लाह खान सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे!

Share this story