नरेंद्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर ढ़ोल-नगाणों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी
रविवार को प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के लखनऊ स्थित 14 कालिदास आवास पर और मऊ जिले में उनके पैतृक आवास काझाखुर्द में भी बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर आतिशबाजी करते हुए मोदी जी के नाम का जयकारा लगाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यकर्ताओं ने जमकर मोदी जी के समर्थन में नारेबाजी भी की। कहा कि करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद मोदी जी के साथ है, उनके नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छुएंगा और बिना किसी भेदभाव के सभी के दुख दर्द को दूर करने के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करने की उनकी प्रवृति से देश की सभी समस्याओं का समाधान भी होगा।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में आनंद पाण्डेय मण्डल अध्यक्ष, मृदुल यादव मण्डल उपाध्यक्ष, सचिन सोनकर नगर मंत्री युवा मोर्चा, गौरव राय, अजय बारी, आलोक विश्वकर्मा, विपिन राय, अजय, मनमोहन, पंकज पाण्डेय आदि मौजूद रहे।