एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर  में  पांचवे दिन हुआ  रक्तदान शिविर का आयोजन

Blood donation camp was organized on the fifth day in MLK PG College Balrampur.
ह्ह्ह्ह
एम एल के पी जी कॉलेज  बलरामपुर अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ग्राम रंजीतपुर में चल रहे  सप्तदिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन कानूनी प्रक्रिया पर संगोष्ठी व रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। गुरुवार को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में चल रहे एन एस एस शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेवको व स्वयंसेविकाओं को कानूनी प्रक्रिया की  जानकारी देने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया

गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान देना होगा, प्रत्येक छात्र को कानून के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। गुड टच, बैड टच के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है।विद्यार्थी के जीवन में सीखना ही एकमात्र लक्ष्य होता है कि कुछ न कुछ हमें सीखने को मिलता रहे।

उन्होंने  बताया कि जो बच्चे 18 वर्ष की आयु पार कर चुके है वह गाड़ी चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस जरूर बनवाए। अपर पुलिस अधीक्षक ने कई तरह धाराओं से परिचित कराया जो छात्र-छात्रा के सरंक्षण हेतु बनाये गए हैं। नोडल अधिकारी एन एस एस विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन ने कहा कि प्रत्येक जागरूक नागरिक राष्ट्र के उत्थान में अपनी महती भूमिका निभा सकता है।

कानून का पालन करना हम सभी का परम कर्तव्य है। मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ल ,डॉ अनामिका सिंह व डॉ रमेश शुक्ल ने सभी का स्वागत किया जबकि डॉ जितेन्द्र भट्ट ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान स्वयंसेवको व स्वयंसेविकाओं ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। दूसरे सत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।संयुक्त जिला चिकित्सालय के डॉ फराज अहमद व काउंसलर हिमांशु तिवारी ने रक्तदान के फायदों के बारे में जानकारी दी। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनामिका सिंह  सहित स्वयंसेवक मुकेश पाल, प्रिंस चौरसिया, शरद भट्ट व हर्षित द्विवेदी ने रक्तदान किया।

Share this story