Bollywood Actress ने सुनाया European Countries ,अब समझ मे आया आतंकवाद

Bollywood Actress ने सुनाया European Countries ,अब समझ मे आया आतंकवाद

National News Desk -सेक्युलरिज्म पाठ पढ़ाने वाले यूरोपीयन कंट्रीज को बॉलीवुड एक्टर्स कंगना राणावत में खरी खरी सुनाई है कंगना राणावत ने कहा है कि जब दिल्ली और बेंगलुरु में आग लगी थी और कट्टरपंथियों द्वारा आतंक फैलाया जा रहा था उस समय यूरोपियन कंट्री भारत को सेकुलर का पाठ पढ़ा रहे थे आज जब फ्रांस के बाद में वियना में भी इस्लामिक आतंकवाद ने लोगों का जीना हराम कर दिया है.





तब अभी यूरोपियन कंट्रीज को अब समझ में आ रहा है आतंकवाद होता क्या है जैसा कि सभी को पता है कि भारत में आतंकवाद काफी दिनों से पनप रहा है और उस से लोग जूझ रहे हैं आए दिन दंगे होते रहते थे और उसके पीछे जो टेरर फंडिंग थी वह काम करती थी लेकिन जब यह मामला विदेशों में जाता था यूरोपीयन कंट्रीज में जाते थे तो भारत को सलाह दी जाती थी आज वही यूरोपियन कंट्री खेल रही है अब उनके समझ में आ रहा है कि आतंकवाद होता क्या है वियना में जिस तरीके से ही जगहों पर लोगों को इस्लामिक आतंकवादियों ने मारा है अब उसको देखते हुए वहां कार्रवाई की जा रही है लेकिन विश्व के कई ऐसे देश है जहां पर इस्लामिक आतंकवाद चरम सीमा पर है और सारे यूरोपियन कंट्री खेल रही हैं।


इसी तरीके की घटना जो वियना में आतंकवादियों के द्वारा अंजाम दी गई उसको सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा सकता है वियना में आतंकवादियों ने अचानक हमले करके और लोगों को मार दिया जिसमें अभी तक जो सूचना आ रही है इसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है उसके बाद में वियना में पूरी तरीके से सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है लेकिन यूरोपीयन कंट्रीज के लिए अब इस्लामिक आतंकवाद एक बहुत बड़े पैमाने पर आतंक के रूप में बनकर उभरा है जिससे निपटने की जरूरत अब उनको महसूस हो रही है।




Bollywood actress Kangna Ranaut के द्वारा आतंकवाद के खिलाफ इतना बड़ा स्टेप दिए जाने के बाद उनकी कई लोगों के द्वारा काफी उसकी सराहना भी की गई है इसके पहले भी कंगना राणावत में कई मामलों में अपने स्टैंड को मजबूती के साथ में रखते हुए लोगों की लोकप्रियता बटोरी थी उसके पहले सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड एक्टर की मौत के बाद में जिस तरीके से करना राणावत ने बॉलीवुड में नशे के कारोबार पर सवाल उठाया था उस पर भी उनको काफी कुछ सुनना पड़ा था और उसके बाद में उद्धव ठाकरे सरकार के द्वारा करना राणावत के घर को भी डैमेज कराया गया था.

Share this story