बाल निकुंज में पुरस्कार सम्मान पाकर मेधावियों के खिले चेहरे

Bright faces of meritorious students after receiving awards in Bal Nikunj
Bright faces of meritorious students after receiving awards in Bal Nikunj
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज, मोहिबुल्लापुर, सीतापुर रोड, लखनऊ स्थित शिव सहाय जी सभागार आज दिनांक 01 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10:00 से "मेधा सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। 
 जिसमें बाल निकुंज इंटर कॉलेज बॉयज विंग के कक्षा-प्ले ग्रुप से कक्षा-5 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के सभी 29 कक्षाओं के, टॉप -5 के, कुल 145 मेधावियों को मुख्य अतिथि मनोज कुमार सक्सेना रीजनल मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया लखनऊ. और विशिष्ट अतिथि विकास शुक्ला मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा विभिन्न पुरस्कार सह प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
  .... इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति सरस्वती माता की वंदना गीत से अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये। इसके अतिरिक्त अन्य प्रस्तुतियों ने भी अभिभावकों को भावा-विभोर कर दिया । 
 मेधावियों में प्राइमरी कक्षा-5A के सौम्य प्रताप सिंह ने 99.30.% अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया।जबकि इन्ही का सहपाठी सत्यांश दीक्षित ने 98.50% अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा कक्षा-5B के वैभव मिश्रा ने 98.44% अंकों के साथ तृतीय स्थान,और इन्ही के सहपाठी संतोष सिंह ने 97.92% अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे, एवं कक्षा-3B के मोo उमर 97.70 % अंक प्राप्त कर विद्यालय, गुरुजनों व माता-पिता के उम्मीदों के लाडले बने गये।
             
   ‌‌ इस अवसर पर मुख्य व विशिष्ठ अतिथि के साथ-साथ कॉलेज प्रबंध निदेशक एच एन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या , इंचार्ज अंशू मिश्रा एवं अध्यापक व भारी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Share this story