नौ जून रविवार को दोपहर 12 बजे चांसलर क्लब आशियाना में बिजनेस वूमेन आयोजित करेंगी कुकिंग प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में अलग अलग प्रदेशों के व्यंजन जैसे पंजाबी,गुजराती सिंधी, साउथ इंडियन पहाड़ी वेज व्यंजन बनाया जाएगा। जिसके जज के रूप में शेफ अलका सिंह तोमर, शेफ आशुतोष सिंह बने व्यंजनों को चखने के बाद प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय तृतीय विजेता घोषित करेंगे। घोषित प्रतिभागियों को नगद पुरुष्कर के साथ ट्राफ़ी एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
मुख्य अतिथि के रूप में डा हेमाविंदू नायक महा सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश, शाइस्ता अम्बर जी विशिष्ट अथिति, डा ममता मिश्रा डाइरेक्टर सेवा निवृत्ति इंटैक के साथ शहर के तमाम गणमान्य उपस्थित रहेंगे।उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। लखनऊ व्यापार मंडल की इकाई महिला विंग अध्यक्ष एवं कुकिंग प्रतियोगिता की आयोजक निहारिका सिंह ने बताया कि वेन्यू चैन्सेलर क्लब आशियाना लखनऊ में दिनांक 9 जून 2024 दिन रविवार को *प्रातः 12 बजे कुकिंग प्रतियोगिता करायी जा रही जिसमें पूरे लखनऊ से महिलायें इस आयोजन में प्रतिभाग लेंगी
इस प्रतियोगिता में अलग अलग प्रदेशों के व्यंजन जैसे पंजाबी,गुजराती सिंधी, साउथ इंडियन पहाड़ी वेज व्यंजन बनाया जाएगा।जिसके जज के रूप में शेफ अलका सिंह तोमर, शेफ आशुतोष सिंह बने व्यंजनों को चखने के बाद प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय तृतीय विजेता घोषित करेंगे।घोषित प्रतिभागियों को नगद पुरुष्कर के साथ ट्राफ़ी एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में डा हेमाविंदू नायक महा सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश, शाइस्ता अम्बर जी विशिष्ट अथिति, डा ममता मिश्रा डाइरेक्टर सेवा निवृत्ति इंटैक के साथ शहर के तमाम गणमान्य उपस्थित रहेंगे।