केनरा बैंक समर T 20 अंतर बैंक क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना
Canara Bank became the winner of Summer T20 Inter Bank Cricket Tournament
Dec 27, 2024, 19:19 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। वरिष्ठ समाजसेवी सर्वमित्र भट्ट ने बताया कि केनरा बैंक समर T 20 अंतर बैंक क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना। समर T 20 अंतर बैंक क्रिकेट टूर्नामेंट में 12 बैंकों की टीम ने हिस्सा लिया था। सेमीफाइनल प्रतियोगिता में केनरा बैंक ने एस बी आईं को तथा बडौदा ग्रामीण बैंक ने बैंक ऑफ बड़ौदा को हरा कर फ़ाइनल में जगह बनाई
। जहां पहले बैटिंग करते हुए बड़ौदा ग्रामीण बैंक ने 20 ओवर में केनरा बैंक के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा। परंतु क्षितिज शुक्ला के 74 रनों और शत्रुघ्न जैसवार के धमाकेदार 65 रनों की पारी से इस विराट लक्ष्य को केनरा बैंक ने मात्र 18 ओवर में पूरा कर टूर्नामेंट का खिताब जीता। केनरा बैंक की ओर से अंशुमान सिंह और अतुल यादव ने 2-2 विकेट झटके। फ़ाइनल मैच पार्थ क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया।