लखनऊ विश्वविधालय के बी०फार्म० कोर्स में प्रवेश के लिए 20 सितम्बर 2024 तक कर सकते है आवेदन

You can apply till 20 September 2024 for admission in B.Pharm. course of Lucknow University
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).लखनऊ विश्वविधालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में  सत्र 2024-25 के बैचलर ऑफ़ फार्मेसी  का प्रवेश CUET-2024 की मेरिट के आधार किया जायेगा।  जिन अभ्यर्थियों ने CUET-2024 की परीक्षा दी है वे बी०फार्म० के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विश्वविधालय के वेबसाइट https://lurn.lkouniv.ac.in/bph24/ के माध्यम से  दिनांक 20 सितम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते है। 
इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत वर्ष 2021 से संचालित है। यह संस्था फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त है, संस्थान  नव निर्मित भवन में संचालित है जिसका उद्धघाटन दिनांक 02 सितम्बर 2024 को उत्तरप्रदेश के महामहिम कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल जी के द्वारा माननीय कुलपति प्रो० आलोक कुमार राय जी के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। इस भवन में 13 उपकरणों सहित सुसज्जित लैब एवं 02 बड़े लेक्चर थियेटर एवं 08 बड़े लेक्चर रूम सभी सुविधाओं सहित उपलब्ध है। संस्थान में वर्तमान में विभिन्न प्रदेशो के लगभग 500 से अधिक छात्र छात्रायें सुयोग्य शिक्षकों के द्वारा शिक्षा ग्रहण कर रहे है।

Share this story