ग्रामीण परिवेश के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सरोसा भरोसा लखनऊ में कैरियर मेले का भव्य शुभारम्भ

Grand inauguration of career fair in Government Girls Inter College Sarosha Bharosa Lucknow situated in rural environment
Grand inauguration of career fair in Government Girls Inter College Sarosha Bharosa Lucknow situated in rural environment
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरोसा- भरोसा, लखनऊ में पंख पोर्टल के अंतर्गत करियर मेले आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना यादव ने मुख्य अतिथि मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार  का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य से परिचित कराया।
  कार्यक्रम में शहर के कई नामचीन संस्थानों जैसे चरक पैरामेडिकल साइंसेस,एन एफ सी आई, सरदार भगत सिंह  इंस्टीट्यूट ,जीबी पंत पॉलिटेक्निक ,डॉ एम सी सक्सेना ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस,एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने अपनी स्टॉल लगाकर सभी बच्चों को अपनी रुचि एवं क्षमताओं के आधार पर करियर विकल्प चुनने की सलाह दी तथा अपनी संस्थाओं की विशेषताओं से परिचित कराया। मुख्य अतिथि मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बच्चों को सोच समझकर तथा अपनी रुचि के अनुसार करियर का विकल्प चुनने का सुझाव दिया तथा उन्हें उस सपने को पूरा करने के लिए पूरा परिश्रम करने की भी सलाह दी।
डॉ.दिनेश कुमार ने कहा कि कैरियर मात्र सरकारी नौकरी प्राप्त करने के उद्देश्य से ही नहीं चुनना चाहिए बल्कि कैरियर का चयन स्वयं को स्वावलम्बी बनाने के साथ साथ अपने समाज,राज्य,देश की सेवा की सोंच के साथ करना चाहिए,मेले में विद्यालय की छात्राओं एवं उनके बड़े भाई बहनों तथा उनके माता-पिता ने  इंटरमीडिएट के बाद विभिन्न कोर्सेज के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद विद्यालय की शिक्षिका पूनम ओझा द्वारा आभार ज्ञापित किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन   वंदना तिवारी,मधु रस्तोगी एवं दीप्ति विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

Share this story