कैटवॉक एकेडमी को मिला फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश का आधिकारिक लाइसेंस

Catwalk Academy gets official license from Femina Miss India Uttar Pradesh
 
Catwalk Academy gets official license from Femina Miss India Uttar Pradesh

लखनऊ, 5 नवम्बर 2025:  फेमिना मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन ने कैटवॉक एकेडमी को फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2025 का आधिकारिक लाइसेंसी पार्टनर नियुक्त किया है। तीन वर्ष की अवधि के लिए दिया गया यह लाइसेंस अब राज्य की प्रतिभाशाली युवतियों को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का बड़ा अवसर साबित होगा। इस नियुक्ति के साथ देश की प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता का प्रभाव उत्तर प्रदेश के केंद्र तक और मज़बूती से स्थापित होगा।

इस अवसर को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैटवॉक एकेडमी के हेड अमित सैमसन नानू और फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड एवं मिस वर्ल्ड 2026 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली निकिता पोरवाल मौजूद रहीं।

निकिता पोरवाल ने कहा कि यह सहयोग राज्य की युवा महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें बेहतर मार्गदर्शन का प्लेटफॉर्म देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन द्वारा राज्य स्तरीय लाइसेंस मॉडल को आगे बढ़ाने की प्रशंसा करते हुए यूपी की युवतियों से इस अवसर का लाभ लेने की अपील की।
Snsnnw
कैटवॉक एकेडमी के अमित सैमसन नानू ने मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था इस जिम्मेदारी को उत्कृष्टता के साथ निभाएगी और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में मिस इंडिया की प्रतिष्ठा और गुणवत्ता को नए स्तर पर स्थापित करेगी। उन्होंने निकिता पोरवाल को मिस वर्ल्ड 2026 के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
---

राज्य स्तरीय ऑडिशन

Femina Miss India Uttar Pradesh 2025 का ऑडिशन 14 दिसंबर 2025 को BBD यूनिवर्सिटी, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।
इच्छुक प्रतिभागी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं:
www.feminamissindiauttarpradesh.com
Snsnnw

पात्रता मानदंड

आवेदिका अविवाहित, सिंगल और सगाईशुदा न हो
आयु: 18 से 25 वर्ष (31 दिसंबर 2025 तक)
न्यूनतम लंबाई: 5 फीट 3 इंच (बिना हील्स)
आवेदिका उत्तर प्रदेश की निवासी हो (जन्मस्थान / वर्तमान निवास / मूल निवासी)
-
यह सहयोग उत्तर प्रदेश में ब्यूटी पेजेंट इंडस्ट्री के लिए नए अध्याय की शुरुआत होगा, जो राज्य की युवतियों को राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी पहचान स्थापित करने का अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम में मीडिया प्रतिनिधियों सहित कैटवॉक एकेडमी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Tags