सी० बी० एस० ई० कक्षा 12 का परिणाम घोषित,रेड रोज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, लखनऊ के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
CBSE Class 12 result declared, excellent performance of students of Red Rose Senior Secondary School, Lucknow
May 14, 2024, 15:46 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। केन्द्रिय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सी०बी०एस०ई०), दिल्ली द्वारा बोर्ड की कक्षा 12 2024 का परीक्षा फल घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में रेड रोज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, लखनऊ का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में छात्र/छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रदर्शन किया है।
सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा
सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल का 12वीं कक्षा का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। प्रबंधक अजितेश सक्सेना ने बताया कि आयुष सिंह 94.4 प्रतिशत, शुभम चौरसिया 94%, श्रेया तिवारी 93.6 प्रतिशत, राणा प्रताप 93.6%, गुरकीरत 91.7%, मीनाक्षी पांडे 91.4 प्रतिशत, दीपांजलि मौर्य 91%, इशिता दुबे 90%, मिताली भारद्वाज 90%, खुशबू 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। प्रबंधक अजितेश सक्सेना समेत प्रिंसिपल एवं शिक्षकों ने बधाई दी है।