वैक्सीन द्वारा सर्वाइकल कैंसर से रोकथाम संभव हैं : डॉ सौम्या गुप्ता

Cervical cancer can be prevented through vaccine: Dr. Saumya Gupta
 
Cervical cancer can be prevented through vaccine: Dr. Saumya Gupta
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। गुरु नानक विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज आलमबाग के ऑडिटोरियम में महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर के रोकथाम और उसके लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन के बारे में समस्त छात्राओं से जानकारी साझा की गई।
इस कार्यक्रम में अजंता हॉस्पिटल की स्त्री रोग कैंसर विशेषज्ञ डॉ सौम्या गुप्ता ने उपस्थित छात्राओं और शिक्षकों को सर्वाइकल कैंसर के रोकथाम के मूलमंत्र बताए।
उन्होंने बताया कि इस कैंसर से बचाव संभव है अगर समय पर वैक्सीन लगवाई जाए। इस बारे में जितनी भी जागरूकता संभव हो की जाए ताकि हर बच्ची को इस कैंसर से मुक्ति मिल जाए।कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टर ने छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर दिए।
कार्यक्रम का संचालन अजंता हॉस्पिटल के चीफ जनरल मैनेजर  के एस  ऐबॉट ने किया और एक्सपर्ट का अभिनंदन और धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज की प्रधानाचार्य मंजीत कौर ने प्रस्तुत किया।

Tags