मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल,  शरद स. चांडक द्वारा अलग- अलग किस्म के 500 पौधे समस्त स्टाफ सदस्यों को अपने परिसर में लगाने के लिए वितरित किए गए

Chief General Manager, State Bank of India, Lucknow Circle, Sharad S. Chandak distributed 500 saplings of different varieties to all the staff members to plant in their premises
Chief General Manager, State Bank of India, Lucknow Circle, Sharad S. Chandak distributed 500 saplings of different varieties to all the staff members to plant in their premises
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ  मण्डल ने विश्व पर्यावरण दिवस  के अवसर पर दिनांक 05.06.2024 को  स्थानीय प्रधान कार्यालय, लखनऊ में किया वृक्ष भंडारा का आयोजन
 

 
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ  मण्डल,  शरद स. चांडक द्वारा अलग- अलग किस्म के 500 पौधे समस्त स्टाफ सदस्यों को अपने परिसर में लगाने के लिए वितरित किए गए। इस अवसर पर श्री चांडक ने बताया  कि पिछले वर्ष मण्डल के 58 ज़िलों में 1,28,000 पौधे लगाए गए थे, इस वर्ष भी विगत वर्ष की भांति ही पौधे लगाए जाने का संकल्प है। इसकी शुरुआत, आज परिसर के सभी स्टाफ़ सदस्यों को एक-एक पौधा देकर की गई  है। 

श्री चांडक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करते हुए  लखनऊ मण्डल के 40 परिसरों में 1857 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं एवं इस वर्ष 1000 किलोवाट के 10 अन्य सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएँगे। इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा मण्डल के एक भवन (इक्ज़ीक्यूटिव इनक्लेव) को प्लैटिनम श्रेणी में एवं तीन अन्य भवनों को गोल्ड श्रेणी में “ग्रीन बिल्डिंग” प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है।

वर्षा जल संचयन और उसका पुनः उपयोग करने के लिये मण्डल में 28 स्थानों पर वर्षा जल संचयन प्रणाली स्थापित की गई  है। इस वर्ष 10 और वर्षा जल संचयन प्रणालियाँ स्थापित की जा रही हैं। बैंक के विभिन्न परिसरों में 2 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित किए गए हैं। इस वर्ष 2 और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। जैविक कचरे को खाद में बदलने के लिए पूरी तरह से स्वचालित 5 जैविक अपशिष्ट खाद मशीनें भी स्थापित की गई हैं। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधकगण , उप महाप्रबन्धकगण  एवं अन्य स्टाफ  सदस्य उपस्थित रहे।

Share this story