बच्चे इस देश का भविष्य हैं तथा उन्हें विज्ञान में होने वाली खोज, प्रचलन तथा आधनिक तकनीकों की जानकारी होनी चाहिये 

Children are the future of this country and they should be aware of the discoveries, trends and modern technologies in science.
Children are the future of this country and they should be aware of the discoveries, trends and modern technologies in science.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 द्वारा  अन्तर्राष्ट्रीय डी0एन0ऐ0 दिवस के रूप में मनाया गया। वर्ष 1953 में वाॅट्सन, क्रिक, विल्किन्स, फ्रांलिन, आदि ने 25 अप्रैल को डी0एन0ऐ0 की संरचना के विषय पर नेचर पत्रिका में लेख प्रकाशित किया था तथा वर्ष 2003 में आज ही के दिन हृूमन जीनोम प्रोजेक्ट पूर्ण हुआ था।

अतः उक्त दोनो उपलब्धियों के स्मरण में परिषद द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय डी0एन0ऐ0 दिवस मनाया गया। डी0एन0ऐ0 दिवस इस उद्देश्य से आयोजित किया गया ताकि विज्ञान के छात्रों में विज्ञान के प्रति रूचि जागरित किया जाये एवं उनके द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा सका। अन्तर्राष्ट्रीय डी0एन0ऐ0 दिवस का लक्ष्य छात्रों, शिक्षकों और आम जनमानस को जीनोकमक्स के क्षेत्र में शोध में नवीनतम प्रगति के सम्बन्ध में अवगत कराने का अवसर प्रदान करता है एवं इन प्रगति से किस प्रकार उनके जीवन पर प्रभाव डाल सकता है।

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों एवं कालेजों के छात्रों एवं उनके शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्रों को डी0एन0ऐ0 के सम्बन्ध में जागरूकता देने हेतु वरिष्ठ वैज्ञानिको द्वारा व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में  शिव प्रसाद, सचिवए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ0प्र0 ने कहा कि बच्चे इस देश का भविष्य हैं तथा उन्हें विज्ञान में होने वाली खोज, प्रचलन तथा आधनिक तकनीकों की जानकारी होनी चाहिये ताकि वे उसके क्रियांवयन कर के देश का विकास किया जा सकता है।

डी0एन0ऐ0 दिवस के अवसर पर बोलते हुए प्रो0 फरज़ाना मांहदी, हेड, पर्सनालाइज़ड मेडिसन, इरा विश्वविद्यालय, लखनऊ ने पर्सनालाइज़ड मेडिसन को बनाने में  डी0एन0ऐ0 की उपयोगिता को समझाया। डा. समीर सावंत ने डी0एन0ऐ0 की खोज एवं स्टरक्चर पर प्रकाश डाला। डा0 डी.के. श्रीवास्तव, निदेशक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ0प्र0 द्वारा जैव प्रौद्योगिकी पर प्रकाश डालते हुए डी0एन0ऐ0 के विभिन्न प्रयोग, उपयोग एवं उपचार के विषय में व्याख्यान दिया गया। डा0 हुमा मुस्तफा, संयुक्त निदेशक, ने अतिथियों का स्वागत करते हुए डी0एन0ऐ0 डे की उपयोगिता के संबंध में बताया। श्रीमती पूजा यादव द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया।

Share this story