बच्चों ने सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया

Children perform Surya Namaskar
 
Children perform Surya Namaskar
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। श्री रामलीला समिति महानगर लखनऊ के हॉल में 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अध्यक्ष श्री ललित मोहन जोशी के स्वागत संबोधन और श्रीमती भारती पाण्डे के प्रभु के भजन से प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि श्री रत्नेश्वर भारती, डिप्टी डायरेक्टर वित्त लखनऊ विश्वविद्यालय, अति विशिष्ट अतिथि,द्वारा दीप प्रज्जवलन, सरस्वती वन्दना के पश्चात श्रीमती भावना लोहनी योग शिक्षिका द्वारा आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम (प्रोटोकॉल) के अनुरूप यौगिक अभ्यासक्रम शूरू हुए। 
15 जून से 20 जून तक जिन छोटे बच्चों को श्रीमती भावना लोहनी द्वारा योग की शिक्षा दी गई उन्होंने अद्भुत सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि के संवाद, महासचिव हेम पन्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गान से हुआ।सभी उपस्थित प्रतिभागियों को फल, छांछ, बिस्कुट समिति द्वारा वितरित किए गए। इस भव्य  कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री दीपक पाण्डे, श्री आनंद सिंह, कमल मिश्रा, लक्ष्मण मिश्रा, अनुराधा मिश्रा का विशेष योगदान रहा।समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद कुमार पंत और श्री महेन्द्र पंत के सफ़ल निर्देशन में ये कार्यक्रम संपन्न हुआ सभी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की।

Tags