ग्रीष्मावकाश मे नन्हे-मुन्नो हेतु समर कैम्प के प्रथम दिवस बच्चे हुए आनंदित
 

Children were delighted on the first day of the summer camp for little ones during summer vacation
Children were delighted on the first day of the summer camp for little ones during summer vacation
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय).श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ द्वारा 05 से 15 वर्ष के बच्चों के समग्र विकास हेतु  आयोजित समर कैम्प के प्रथम दिवस अचिन्त्य रुपिणी  माताजी (धर्मपत्नी अपरिमेय श्याम प्रभुजी, मन्दिर अध्यक्ष, इस्कॉन, लखनऊ) द्वारा बच्चों का परिचय प्राप्त किया गया और उन्हे भगवान श्रीकृष्ण के विषय मे विषय में बताया गया, बच्चों ने बहुत ही सुन्दर वातावरण में भगवान द्वारा दी गयी शिक्षाओं को ग्रहण किया l कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों ने स्वादिष्ट प्रसाद ग्रहण किया l

 सायंकालीन सत्र मे इस्कॉन के जोनल सेकरेट्री परम आदरणीय श्रीमान देवकी नंदन प्रभुजी ने भक्तों को सुंदर कथा सुनाई जिसे सुनकर भक्त भाव-विभोर हो गये lमन्दिर अध्यक्ष  अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने सुन्दर कथा हेतु  देवकी नंदन प्रभुजी का आभार प्रकट किया l   कार्यक्रम की समाप्ति पर उपस्थित भक्तों ने स्वादिष्ट प्रसाद (भण्डारा) का आनंद उठाया l

नोट-
कतिपय स्थान रिक्त हैं

समर कैम्प का विवरण:-

स्थान:- इस्कॉन मन्दिर, लखनऊ
दिनांक: 09 जून 2024 से 16 जून 2024
समय:- प्रातः 07:00 बजे से 12:30 बजे तक
पंजीकरण शुल्क रुo 1000/- मात्र

आपके माध्यम से लखनऊ वासियों से अनुरोध है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनका कैम्प मे पंजीकरण कराकर समर कैम्प मे भेजकर उन्हें विभिन्न आध्यात्मिक गतिविधियों मे शामिल होने का सुअवसर प्रदान करें।

Share this story