शिक्षण सामग्री पा कर बच्चों के चेहरे खिले

Children's faces lit up after receiving educational materials
ggg
सीतापुर (सुमित बाजपेयी )  - सिंचन एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्षा दीपिका मिश्रा के सौजन्य से प्राथमिक विद्यालय चकलापुरवा कंपोजिट विद्यालय रामकोट ,प्राथमिक विद्यालय शाहपुर( करिया मऊ) एवं कंपोजिट विद्यालय गद्दीपुर विकासखंड खैराबाद में सैकड़ो बच्चों को सिंचन संस्था के द्वारा मल्टीपर्पज कॉपी,रबर ,कटर ,पेंसिल,पेन वितरित की गई।

सिंचन संस्था के सयोजक डॉ0 अनुपम मिश्र ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि निपुण भारत अभियान को गति प्रदान करने हेतु संस्था परिषदीय विद्यालयों को शिक्षण सामग्री निरंतर प्रदान करती रहती है। इसका उपयोग बच्चों के लिये सभी शिक्षक अवश्य करें सिंचन संस्था के प्रबंधक कुसमेश मिश्र ने कहा संस्था का प्रयास रहता कि साधन के अभाव में  किसी भी छात्र छात्रा की शिक्षा बाधित नही होनी चाहिए।

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय चकलापुरवा के प्रधान अध्यापक सुशील गुप्ता ,कंपोजिट विद्यालय रामकोट की प्रधान अध्यापक सावित्री देवी राज सोनिया त्यागी, विभा गुप्ता, संगीता ,किरण हेमराज प्राथमिक विद्यालय शाहपुर करियमऊ के प्रधान अध्यापक सुधीर कुमार,शुशांत गुप्ता,प्रगति शुक्ला व कंपोजिट विद्यालय गद्दीपुर के प्रधान अध्यापक संजय मिश्र, राखी सिंह,गीता,लक्ष्मी,स्तुती मिश्रा, राजकुमार,स्वेता जायसवाल,अजरा बानो, सोनिका वैश्य उपस्थित रहीं।

Share this story