क्रिसमस की शाम, देश की एकता के नाम' का किया आयोजन: खोसला

Christmas evening was organized in the name of country's unity: Khosla
 
Christmas evening was organized in the name of country's unity: Khosla

लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय)' क्रिसमस पर एक शाम, देश की एकता के नाम' सांस्कृतिक कार्यक्रम सफदर हाशमी रोड मंडी हाउस नई दिल्ली में किया गया। जिसे भीम ब्रिगेड ट्रस्ट ,डॉलीवुड फिल्म संगठन, सुखमनी सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया!जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी ने देश की एकता का पैगाम दिया. धर्म से बढ़कर राष्ट्र का संदेश दिया. कार्यक्रम में उपस्थित बिशप जी और पास्टर जी ने अपने यीशु प्रेमियों के साथ यीशु का गुणगान किया. बड़े ही हर्ष उल्लास से विश्व के पहले सरदार जादूगर जितेंद्र सिंह बब्बर ने भी अपने जादू के कारनामे दिखाए !प्रसिद्ध गो कथा वाचक मोहम्मद फैज खान ने भी कहा कि हम सब एक हैं और एक रहेंगे! भगवान श्री अनंत विष्णु देवा (राष्ट्रीय अध्यक्ष जय महाभारत पार्टी) ने भी राष्ट्र की एकता के लिए सभी को एक होकर चलने के लिए कहा 

पूर्व न्यायाधीश अरुण धवन , मैं भी एक साथ चलने का सभी से निवेदन किया! (सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन )के पूर्व सचिव रोहित पांडे ने भी राष्ट्रीय एकता के लिए मिलजुल कर रहे और किसी के बहकावे में ना आए जिससे कोई अनहोनी हो! हसन सोनभद्री, (वंशज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) ने भी पीर पैगंबरों की दिखाए हुए रास्तों पर चलने को कहा! मुहम्मद इसहाक खान (कवि, वंशज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) ने भी अपनी मधुर आवाज में देश की एकता का पैगाम दिया ,संजयशर्मा ने कहा हम देश की एकता की बात करना चाहते हैं

मगर पुलिस ने इजाजत नहीं दी अगर कोई देश के को तोड़ने की बात करता है उसे पर पुलिस कोई रोक नहीं करती, राजीव जोली खोसला (राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम ब्रिगेड ट्रस्ट ) ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हमें गुमराह किया जिसकी कड़े शब्दों में निंदा की जिसकी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम में भी की उच्चअधिकारियों के खिलाफ और शांति प्रिय रूप से कार्यक्रम किया भी अच्छे राष्ट्र भक्त की तरह! हितेश शर्मा (सांस्कृतिक कार्यक्रम अध्यक्ष ) ने यीशु पर शानदार सोलो एक्ट किया मौजूद सैकड़ो राष्ट्र भक्तों ने प्रशंसा की !आवाज की जादूगरनी बहन साक्षी ने भी देशभक्ति के गीतों का गुणगान किया ! कार्यक्रम में मौजूद (बिशप) विनोद मेसी, एम लाल (पास्टर) प्रवीण कुमार , संजय कमावल , ऐ जे राजन ,प्रेम सिंह ,लोकेश शर्मा, अजय राजपूत, (नशा मुक्ति जागरूकता अभियान )के सुशील खन्ना, शैल पासवान, रीमा जी, निशा शर्मा ,मशहूर संगीतकार भसीन स्वाभिमानी ने भी अपनी आवाज का जलवा पूरे और मंडी हाउस में बुलंद किया.आए हुए सभी ने मेरी क्रिसमस, मैरी क्रिसमस कहकर बधाई दी और केक भी काटा. सभी को जलपान भी करवाया गया जय हिंद जय भारत.

Tags