नागरिकों ने उत्साहपूर्वक किया मतदान 
 

Citizens voted enthusiastically
ggg
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नागरिकों ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लखनऊ जनकल्याण महासमिति के सचिव रूप कुमार शर्मा ने पत्नी रेखा शर्मा व परिवार के साथ विवेक खण्ड 3 स्थित जॉन बास्को कालेज में मतदान किया।
पौत्री अनन्या शर्मा ने अपने पहले मताधिकार का प्रयोग किया। अनन्या शर्मा ने कहा कि मैंने अपना पहला वोट देश की सुरक्षा, देश के विकास एवं युवाओं की समस्या के समाधान को ध्यान में रखते हुए किया है।
वैष्णव खण्ड जनकल्याण समिति की अध्यक्ष नीलिमा जोशी ने बताया कि समिति के द्वारा वोट देने वाले नागरिकों को पानी की बोतल व छाछ दिया गया।
नेहरू एंक्लेव की डॉ अंजू वार्ष्णेय व सुरेश अग्रवाल ने विश्वास खण्ड स्थित सेंट पीटर्स स्कूल मतदान केंद्र पर जलपान एवं अल्पाहार जिसमें मट्ठा, कोल्डड्रिंक, भेलपुरी, कटलेट आदि का वितरण किया।

Share this story