पाइप बैंड में सिटी मोंटेसरी लखनऊ उत्तर प्रदेश और ब्रास बैंड में ग्रूव स्कूल सोलन, हिमाचल प्रदेश प्रथम स्थान प्राप्त किया
इस अवसर पर नेशनल कोऑर्डिनेटर बैंड शिक्षा मंत्रालय दिल्ली डॉ मृदुला सरकार, अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक श्री सुरेंद्र तिवारी, संयुक्त निदेशक समग्र शिक्षा श्रीमती सांत्वना तिवारी,अपर राज्य परियोजना निदेशक श्री विष्णु कांत पांडे,संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल लखनऊ श्री प्रदीप कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय श्री रावेंद्र सिंह बघेल, एसोसिएट डीआईओएस द्वय श्री जयशंकर श्रीवास्तव एवं श्रीमती मनीषा द्विवेदी, सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री अनिल अग्रवाल विभाग के अन्य अधिकारी व शिक्षकों की भी उपस्थिति रही।
जोनल स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में उत्तरी जोनल के लगभग सभी राज्यों से करीब 801 छात्र ( करीब 454 बालक तथा 347 बालिकाएं) एवं 64 के करीब स्कॉर्ट्स शामिल हैं । प्रतियोगिता दो रूपों में (पाइप बैंड/ब्रास बैंड)चरणबद्ध की गई।
मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने से बच्चों के अंदर एक आत्मविश्वास पैदा होता है और यही बच्चे आगे चलकर देश की कमान संभालेंगे।
प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के पाइन ग्रूव स्कूल सुबाथू , सोलन ने ब्रास बैंड बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश लखनऊ के सीएमएस कानपुर रोड का दूसरे स्थान पर , जबकि तीसरा स्थान उत्तराखंड के गायत्री विद्यापीठ, हरिद्वार ने प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश लखनऊ के सीएमएस कानपुर रोड ने पाइप बैंड बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दूसरे स्थान पर उत्तराखंड का गायत्री विद्यापीठ रहा, जबकि तीसरा स्थान SCSD SV सेक्टर 9 रोहिणी नॉर्थ वेस्ट B - 2 दिल्ली ने प्राप्त किया।