सिविल डिफेंस ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

Civil Defence organized a traffic awareness rally
Civil Defence organized a traffic awareness rally
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).सिविल डिफेंस चीफ वार्डन  अमरनाथ मिश्रi, उप नियंत्रक  अनिता प्रताप के निर्देश में प्रखण्ड गोमतीनगर द्वारा यातायात माह 2024 के अंतर्गत जे एम डी पब्लिक स्कूल के सहयोग से गोमतीनगर में एक वृहद यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को लखनऊ सिविल डिफेंस के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



गौरतलब है कि इन दिनों लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात माह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न स्कूल, कॉलेज, संस्थाओं में यातायात रैली, जागरूकता गोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी के क्रम में आज गोमतीनगर में यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में जे एम डी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने हाथ में जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां पकड़ रखी थी और नारो के माध्यम से जनता को जागरूक करने का प्रयास किया।


  रैली के उपरांत राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा, हीरो मोटर कॉप के सेफ्टी मैनेजर पंकज शर्मा, मारुति ट्रेनिंग स्कूल के सैय्यद एहतिशाम ने यातायात विषय पर विस्तृत जानकारी छात्र छात्राओं को प्रदान की। रैली को सफल बनाने में प्रखंड गोमतीनगर से नफीस अहमद, वारिस अली खान, आशीष कुमार, अशोक गुप्ता, संदीप कुमार, राम खेलावन वर्मा, जय सिंह, सुमित कुमार, शाजिया, मो अलीम, सज्जन अली, अखिलेश कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई। अंत में कॉलेज के प्रबंधक हरिओम यादव व प्रधानाचार्या रेखा यादव ने सभी का आभार प्रकट किया।

Share this story