लू से बचने के लिए आम जनमानस को जागरूक करेंगे सिविल डिफ़ेंस के वार्डन
जिसमे सिविल डिफेंस लखनऊ के चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्र और मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल साथ ही उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीतीश कुमार वर्मा उपस्थित रहे जिसमे सिविल डिफेंस के वार्डनों को लू से कैसे बचा जाए इसके सुझाव बताये गए लखनऊ सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्र ने सभी वार्डनों से आग्रह किया
कि सभी प्रखंड के वार्डन लू से बचने सुझाव आम जनमानस तक पहुचाये औऱ ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को जागरूक करे साथ साथ उन्होंने ने भी कहा कि कुछ स्थानों को चिन्हित करें वहा पर पानी की मशीन अथवा पानी के गढ़ेह की व्यवस्था करें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लू से बचने की कुछ उपाय है जिसको अपना कर आसानी से बचा जा सकता है और सिविल डिफेंस इस कार्य को जान मानस तक पहुचा कर जागरूक करेगा आज की बैठक में सिविल डिफेंस की उपनियंत्रक अनिता प्रताप एडीसी मनोज वर्मा एडीसी ऋषि कुमार एडीसी सुमित मौर्या ममता रही और बड़ी संख्या में लखनऊ सिविल डिफेंस उपस्थित रहे।