बाल निकुंज में "चल वैजयंती दी बेस्ट क्लास अवार्ड" से नवाजे गए कक्षाध्यापक एवं बच्चे

Class teachers and children were honoured with "Chal Vaijayanti the Best Class Award" in Bal Nikunj
 
बाल निकुंज में "चल वैजयंती दी बेस्ट क्लास अवार्ड" से नवाजे गए कक्षाध्यापक एवं बच्चे
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग, मोहिबुल्लापुर सीतापुर रोड ,लखनऊ स्थित शिवसहाय जी सभागार में आज दिनांक 31.7.2024 को "चल वैजयंती दी बेस्ट क्लास अवार्ड" सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बाल निकुंज की सभी पांचो शाखाओं के चयनित 15 कक्षाओं के कक्षाध्यापकों एवं उस कक्षा के विद्यार्थियों को कॉलेज प्रबंध निदेशक  एच.एन. जायसवाल द्वारा "ट्राफी एवं एक-एक हजार नकद धनराशि का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।  

 दी बेस्ट क्लास का अवार्ड पाने वाले कक्षाध्यापकों में बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी अलीगंज  शाखा से कक्षा 1 की आराधना भारती, कक्षा 4 की महिमा अग्रवाल और के. एम. मिश्रा कक्षा12 को सम्मान मिला ।बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी अलीगंज से कक्षा पी जी की  अर्चना गुप्ता, कक्षा 3-ब  की सपना सिंह और कक्षा 10 के श्री पारस शुक्ला को सम्मानित किया गया । 


 बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग से कक्षा 5-ए की शाहाना कुरैशी , कक्षा-9-ब  की रेखा मिश्रा और कक्षा 12 के राम निवास शुक्ला को सम्मान मिला।बाल निकुंज इंटर कॉलेज बॉयज विंग से कक्षा के जी-llडी की शशि त्रिपाठी , कक्षा 4-ब  की  अमिता गुप्ता,  कक्षा 6-ए  की उर्मिला गौतम और कक्षा 10-ए के  उस्मान अली को सम्मानित किया गया। बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग  शाखा से कक्षा-2 की अर्चना वर्मा और कक्षा-4 की अंजू दुबे को सम्मान मिला।  इसी के साथ-साथ बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की सभी शाखाओं से  चयनित "दी बेस्ट  इंचार्ज" के लिए  बाल निकुंज इंटर कॉलेज बॉयज  विंग की जूनियर कक्षाओं की इंचार्ज  अंशु मिश्रा को ₹1000 की नगद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया ।  इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध निदेशक एच एन जायसवाल, सुधीर मिश्रा कोऑर्डिनेटर व सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य , इंचार्जेस  एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं  उपस्थित रहे ।

Tags